रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मूलभूत समस्याओं को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।छात्रसंघ कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने एसडीएम के माध्यम से गवर्नर को ज्ञापन प्रेषित किया। छात्र नेता संजू ठाकुर ने कहा एसडीएम पीजी कॉलेज श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से सूचीबद्ध है जिसके कुलधिपति स्वयं राज्यपाल है।संजू ने कहा कि तीन वर्षों से महाविद्यालय में कलासंकाय के चित्रकला और संस्कृत विषय के शिक्षक नही है। जो कि छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड है और उनका भविष्य अंधकार में है।छात्र नेता योगिता कोहली ने कहा कि वाणिज्य संकाय में पाँच शिक्षकों के स्थान पर केवल दो ही शिक्षक अपनी सेवा दे रहे है। कहा की महाविद्यालय को शुरू हुए 23 वर्ष होने को जा रहे है लेकिन आज भी यह कॉलेज अपनी मूलभूत समस्यों से जूझ रहा है।यदि जल्द ही हमारी मांगे पूरी नही की जाती है तो एनएसयूआई संगठन व सभी छात्र-छात्राओं को मजबूरन आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता सौरभ बिष्ट, ईशा, कृति, अंजली, आरती, खुशी, नमन मेहरा, सूरज राजपूत, राशिका रावत, कुलदीप आदि मौजूद रहे।