लक्ष्मण सिंह नेगी/जोशीमठ
पंच केदार कल्पेश्वर की महत्वपूर्ण सड़क पिछले 20 दिनों से बंद है । लगातार वर्षा और अतिवृष्टि के कारण सड़क जगह जगह से टूट गई है । जिसके कारण सड़क पर कार्य नहीं हो पा रहा है । जिन स्थानों पर सड़क टूट गई है, वहां पर पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है, परन्तु सड़क बनते ही टूट जा रही है । हेलंग उरगम मोटर मार्ग के बंद होने से 9 ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों के सामने खाद्यान्न संकट पैदा हो गया है ,मूलभूत सुविधाएं लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, कई अध्यापकों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत हो रही है । वहीं कई घरों में खाद्यान्न नहीं होने के कारण लोग बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। लगातार शासन प्रशासन से जनप्रतिनिधि वार्ता कर रहे हैं उसके बाद भी सड़क नहीं खुल पा रही है । एक तरफ आपदा की मार है, दूसरी तरफ उस गति से कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे कि सड़क खुल सके।