रिपोर्ट:कमल बिष्ट
थलीसैंण। जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खंड थलीसैंण पट्टी कंडारस्यूूं के राठ महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के पुत्र की शादी के बाद नव दम्पत्ति कुलदीप एवं अंकिता ने समळौऺण आन्दोलन के तहत तेजपात का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी महाविद्यालय के लिपिक क्रांति नौटियाल ने ली। कार्यक्रम का संचालन समलौण संस्था के सचिव नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। उन्होंने कहा समलौण आज एक रीति रिवाज एवं परम्परा बन चुकी है, जिसके तहत हर संस्कारों के उपलक्ष में जिस पौधे का रोपण किया जाता है, उसे समलौण पौध के नाम से जाना जाता है। इस दौरान समलौण सेना नायिका सुनीता देवी भंडारी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा वर वधू के हाथों मौसमी व आंवले के समलौण पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर शादी समारोह में पहुंचे आदरणीय भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी के हाथों से महाविद्यालय परिसर में तेजपात का समलौण पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने संस्था के लक्ष्य और उद्देश्य माताश्री मंगला जी को विस्तार से बताया। इस अवसर पर माताश्री मंगला जी ने संस्था की प्रशंसा कर आज के इस भोतिकवादी युग में वृक्षारोपण कार्य बहुत जरूरी है, पर बल दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राजेश चमोली, डाक्टर प्रवेश चन्द्र मिश्रा , डॉक्टर रामसिंह नेगी, डॉक्टर बीरेंद्र चन्द्र, मुकेश गोदियाल, दिनेश गोदियाल संस्था के अध्यक्ष मनोज रौथाण, कोषाध्यक्ष नथीराम नौडियाल, मनोज रावत, सदस्य मुकेश नौडियाल, क्रांति नौटियाल, संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल आदि मौजूद थे।