रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। वीआईपी हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल ले.जन.(से.नि.) गुरमीत सिंह,जिलाधिकारी डॉ.सौरव गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे,एडीएम बीर सिंह बुदियाल,उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार,केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पुष्प भेंट कर उप राष्ट्रपति का स्वागत किया।हैलीपैड से उतरने के बाद उन्होंने केदार घाटी की जानकारी लेना शुरू किया।कुछ देर सेफ हाउस में रुकने के बाद वो बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना कर रहे हैं।