रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। अचानक पिंडर नदी एवं प्राणमती नदी के उफान पर आने के कारण नगर पंचायत थराली के राड़ीबगड़,केदारबगड़ ,लुवर बाजार, मस्जिद मार्केट, एसबीआई मार्केट के नागरिकों ने शनिवार, रविवार की रात जागकर गुजारी। पूरी रात पुलिस, प्रशासन के वाहन नगर क्षेत्र में दौड़ते रहे, और नागरिकों को सतर्क करते रहें।
प्राणमती के उफान पर आने से थराली ब्लाक के डुंग्री-रतगांव का एक बड़ा हिस्सा प्राणमती नदी में बह गया हैं। प्राणमती नदी के उफान पर आने के कारण थराली -पैनगढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी पर बना लकड़ी का अस्थाई पुल बह गया हैं। इसके अलावा देवाल विकास खंड के अंतर्गत देवाल -खेता मोटर सड़क भूस्खलन प्रभावित सुयालकोट में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं जिससे एक दर्जन गांवों का यातायात संपर्क जिला मुख्यालय सहित देश के अन्य भागों से कट गया हैं। रविवार को भी क्षेत्र में रूक-रूक बारिश जारी हैं। गुरूवार की रात से शुरू हुई बारिश चौथे दिन रविवार को भी रूक-रूक कर जारी हैं। शनिवार, रविवार की देर रात अचानक पिंडर सहित प्राणमती नदी देर रात 9 बजे से उफान पर आने लगी नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण थराली बाजार क्षेत्र में नदी का पानी आवासीय मकानों में घुसने लगा जिससे पूरे बाजार क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।इस दौरान रामलीला मैदान, शिशु मंदिर,बेतालेश्वर मंदिर परिसरों के अलावा रमेश चन्द्र खंडूड़ी, यमुना प्रसाद उनियाल, हरीबल्लभ सती, ललित, बलराम बहुगुणा, रजनी उनियाल आदि के घरों में पिंडर नदी का पानी घुस आया जिसे थराली में अफरातफरी मच गई, पूरी रात जहां नागरिक जागें रहे और सीटियां बजाकर एक दूसरे को सतर्क करते रहें वही थाना पुलिस एवं तहसील प्रशासन के अधिकारी जवान बाजार क्षेत्र में घुमाते हुए नागरिकों को सतर्क करते रहें। प्राणमती के उफान पर आने से थराली -पैनगढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी पर बनाया गया लकड़ी का पुल बह गया हैं। जिससे थराली गांव, सूना, सुनाऊं, पैनगढ़ आदि गांवों का यातायात संपर्क तहसील मुख्यालय थराली से कट गया हैं। बुरसोल गांव से डाडरबगड तक कई स्थानों पर डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क बह गई हैं। जिससे रतगांव का यातायात संपर्क देश के अन्य भागों से कट गया हैं। इसके अलावा देवाल – खेता मोटर सड़क भूस्खलन प्रभावित सुयालकोट में जहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके कारण मोपाटा,नलधूरा, मेलखेत,खेता,मानमती, सौरीगाड़, चोटिंग, हरमल उफथर, झलिया, रामपुर, तोरती आदि गांवों का यातायात संपर्क जिला मुख्यालय सहित देश के अन्य भागों से कट गया हैं। थराली -देवाल-वांण नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग नंदकेसरी, ल्वाणी,लब्बू सहित कई अन्य स्थानों पर मलवा आने के कारण मार्ग खुलता एवं बंद होता आ रहा है। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए देवाल ब्लाक में 2, थराली में 2 एवं नारायणबगड़ में एक जेसीबी मशीन बंद सड़कों को खोलने के लिए लगाई गई हैं।जो लगातार कार्य कर रही हैं।