रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद के तहसील बसुकेदार मार्ग पर महोदय अवगत कराना है कि शाम 4 बजे के लगभग एक गाड़ी एक्सीडेंट हो गई है जिसमें तीन लोग सवार थे। सूचना मिलने स्थानीय लोगों के साथ पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू किया गया। जिसमे दो व्यक्ति घायल एवं एक व्यक्ति मृतक अवस्था में पाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिह रजवार ने बताया कि घायल भूषण उम्र25 साल, व प्रकाश उम्र 35 साल को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं जगदीश रावत उम्र 40 वर्ष घटनास्थल पर ही मृत अवस्था मे मिले।तीनों लोग डांगी,तहसील बसुकेदार के निवासी बताये जा रहे हैं।