रिपोर्ट हरेंद्र ।
थराली। आपदा बिष्टके पांच दिनों बाद भी थराली विकास खंड के अंतर्गत डुग्री-रतगांव एवं थराली-पैनगढ़ मोटर सड़कों को यातायात के लिए नही खोला जा सका। जबकि निर्माण खंड थराली के अंतर्गत तीनों विकास खंडों की अन्य सभी मोटर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। विगत पांच दिनों पूर्व पिंडर घाटी में हुई भारी बारिश के कारण पिंडर घाटी के नारायणबगड़, थराली एवं देवाल की अधिकांश मोटर सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई थी। यातायात के लिए बंद सड़कों में से डुग्री -रतगांव मोटर सड़क प्राणमती नदी के कटाव के कारण यातायात के लिए अब भी बंद पड़ी हुई हैं। वही थराली – पैनगढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी पर बना लकड़ी का पुल बह जाने के कारण इस सड़क पर यातायात शुरू नही हो पाया है। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि थराली -पैनगढ़ पर बहे पुल के स्थान पर बैलीब्रज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया हैं। जल्द ही इस बैलीब्रज को तैयार कर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। जबकि सोल डुंग्री -रतगांव मोटर सड़क को खोलने एवं इस सड़क पर प्राणमती नदी पर बने बैलीब्रज के स्थान पर नया ब्रैलीब्रज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।एई टम्टा ने बताया कि भारी बारिश से क्षतिग्रस्त अन्य सभी सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। इधर रतगांव के ग्राम प्रधान एमएस फर्स्वाण ने थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजें एक ज्ञापन के माध्यम से क्षतिग्रस्त डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क को खोलने के लिए जरूरी कार्यवाही करने की मांग की हैं।