रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी – पर्यटन नगरी मसूरी में 3 दिन से लगातार हो रही भारी मूसलाधार बरसात के बाद आज दिन में धूप निकलने से मौसम खुश गवार हो गया जिसका लुत्फ पर्यटको के साथ-साथ स्थानीय निवासीयों ने भी लिया मसूरी आयें पर्यटक तीन दिनों से खुलकर घुम नहीं पा रहें थें। मौसम का मिजाज बदलते ही पर्यटक माल रोड़ का मजा लेते हुए दिखे। जिससे माल रोड भी गुलजार हुई साथ ही व्यापारियों के चेहरे भी खिले गयें।बहरहाल सांयकाल में काले बादलों का डेरा फिर पर्यटन नगरी के ऊपर देखा गया मुख्य बाजार पिक्चर पैलेस, कुलड़ी बाजार, झूला घर व लाइब्रेरी में पर्यटकों कि संख्या में इजाफा दिखा व पटरी व्यापारीयों के साथ होटल व्यवसायी व प्रतिष्ठानों में रौनक देखीं गयी।