रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत देवाल -खेता मोटर सड़क को पांच दिनों बाद यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं। पांच दिन पहले देवाल -खेता मोटर सड़क किमी 16 में भूस्खलन प्रभावित सुयालकोट में भारी मात्रा में भूस्खलन एवं खड साइड से सड़क के टूटने के कारण इस सड़क पर यातायात ठप हो गया था।जिसे खोलने के लिए निर्माण खंड लोनिवि थराली ने सड़क के दोनों ही ओर से दो जेसीबी मशीनें लगाई थी। लोनिवि के सहायक अभियंता जेके टम्टा एवं अवर अभियंता प्रशांत चंदोला ने बताया कि सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। पांच दिनों बाद सड़क यातायात के लिए खुलने पर खेता मानमती क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं।