रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। पिछले 22 घंटों से अधिक समय से पिंडर घाटी में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऊर्जा निगम ने आज देर सायं तक बिजली आपूर्ति बहाल करने की बात कही है। दरअसल बुधवार की देर सायं पिंडर घाटी में करीब 7.30 बजे से तेज तूफान एवं बारिश के कारण कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ को आने वाली 33 केवी बिजली लाइन गंगानगर, नलगांव,झुगड़ीगाड़ आदि स्थानों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे नारायणबगड़, थराली एवं देवाल विकासखंडों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि नलगांव से नारायणबगड़ तक कई स्थानों पर बिजली के तार टूट कर जमीन में गिरे हुए हैं। इसके साथ ही बिजली के पोलों को भी क्षति पहुंची है। गुरूवार की सुबह ही बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों का गठन कर अलग-अलग साइडों पर भेज कर मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया हैं। टीमें लगातार मरम्मत का कार्य कर रही हैं। किंतु क्षति अधिक होने के चलते दिक्कतें सामने आ रही हैं, फिर भी उन्होंने आशा व्यक्त जताते हुए कहा कि आज देर सायं तक वैकल्पिक रूप से बिजली आपूर्ति बहाल करने का विभाग का प्रयास रहेगा। 22 घंटों से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप पड़े होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गये हैं,जबकि तमाम इलैक्ट्रिक उपकरण बंद हो गये हैं।