रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
अगस्त्यमुनि: जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि की चाका गाँव सहित अन्य क्षेत्र वासियों की आवाजाही के लिए मंदाकिनी नदी पर आज इलेक्ट्रिक ट्राली का पूजा अर्चना के बाद रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस के द्वारा शुभारंभ किया गया।
आपको बता दें कि लंबे समय से चाका गांव सहित क्षेत्रीय जनता द्वारा ट्रॉली लगाने की मांग की जा रही थी। उस क्षेत्र की जनता एंव स्कूली बच्चों को लंबी दूरी तय करते हुए अगस्त्यमुनि जाना पड़ता था,पिछले साल ट्रॉली निर्माण का कार्य विधायक भरत सिंह चौधरी के द्वारा शुरू करवाया गया था। विधायक भरत सिंह चौधरी ने ट्राली लगने पर सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि चाका गांव के लिए आवागमन की बड़ी असुविधा थी, विशेषकर बरसात में जब नदी और गधेरे उफान पर होते है उस समय ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को बड़ी परेशानियों सामना करना पड़ता था,अब ट्राली लगने से क्षेत्र वासियों को बड़ी सुविधा होगी। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मंदाकिनी नदी पर सिल्ली-चाका के मध्य मोटर पुल का निर्माण किया जायेगा।जिसके लिए ₹17.75 करोड़ की स्वीकृति हुई है।उन्होंने क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया कि आपसी विवाद को सुलझाकर सभी लोग आपसी सांमजस्य बनाकर पुल निर्माण में सहयोग करें। जिससे जल्दी पुल निर्माण की प्रकिया आगे बढ़ सके। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि ट्रॉली लगाने की क्षेत्र वासियों की जो मांग थी वो आज पूरी हो चुकी है, उन्होंने कहा कि जिला योजना के तहत ट्राली निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई। आगे भी निरंतर क्षेत्र के विकास के पूरा सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर ग्रामीणों द्वारा ट्राली लगाए जाने पर विधायक भरत सिंह चौधरी, जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह सहित विभाग के सभी अधिकारियों का आभार धन्यवाद जताया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री ओम प्रकाश बहगुणा लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस,सहायक अभियंता संजीव कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत,दरम्यान जखवाल,जगदीश नेगी,धनवीर बैरवाण सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एव स्थानीय जनता उपस्थित रही।