रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। ठेकेदारों के द्वारा सिंचाई खंड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने एवं इस डीविजन के पिछले तीन सालों के क्रियाकलापों की एसआईटी जांच की मांग को लेकर सिंचाई खंड थराली के कार्यालय में दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर वक्ताओं ने प्राभरी ईई पर प्रतिमाह बुलोरो वाहन में 70 हजार से अधिक रूपयों का डीजल भरवाने पर सवाल खड़े करते हुए इसकी जांच की मांग उठाई है। थराली खंड में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति एवं इस खंड में पिछले तीन सालों के दौरान के क्रियाकलापों की एसआईटी जांच की मांग करते हुए, ठेकेदारों का धरना दूसरे दिन भी सिंचाई विभाग प्रांगण में जारी रहा।इस दौरान आंदोलनकारियों ने धरना स्थल पर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज सांसद अनिल बलूनी, विधायक भूपाल राम टम्टा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना स्थल पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 2021 तक पहले जब इस डीविजन में नियमित ईई तैनात थे महिनें में यहां लगें वाहन में मात्र 20 से 25 हजार रूपए का डीजल खर्च होता था। किंतु जैसे ही यहां पर तैनात सहायक अभियंता राजकुमार ने प्रभारी ईई का अतरिक्त प्रभार लिया तो इसी वाहन का डीजल खर्च प्रति माह 70 हजार से अधिक आने लगा। वक्ताओं ने कहा कि सूचना के अधिकार में स्वयं प्रभारी ईई ने इसका खुलासा किया है। वक्ताओं ने डीजल में गोलमाल की आशंका जताते हुए जांच की मांग की हैं। इस दौरान आंदोलनकारियों ने तहसील कार्यालय के माध्यम से दो सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा। दूसरे दिन के धरने में ठेकेदार संघ देवाल के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, सूरज सिंह खत्री,गंगा सिंह बिष्ट, केदार दत्त कुनियाल, महिपाल सिंह बिष्ट, बलवीर दानू,लाखन सिंह रावत,प्रदीप चंद्र,बलवंत दानू, रणजीत बिष्ट, हरेंद्र सिंह,हर्षवर्धन रावत,देवाल के पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी आदि धरने पर बैठे रहें।