हरेंद्र बिष्ट।
थराली। नंदा देवी राजजात थराली -देवाल-वांण राजमार्ग नंदकेसरी के पास ग्वालदम तिराहे किमी 10 एवं पूर्णा गांव के पास किमी 11 में पहाड़ी से मलवें के आने पर विकास खंड देवाल का यातायात संपर्क तहसील मुख्यालय थराली सहित जिले के अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह से कट गया हैं।
इसके अलावा राजमार्ग संख्या 91 ग्वालदम -नंदकेशरी भी किमी 8 में बंद हो गया हैं। निर्माण खंड लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात भारी बारिश के कारण नंदादेवी राजजात किमी 10 में बंद हो गया हैं,दो जेसीबी मशीनों के सहयोग से खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि किमी 11 में भी मशीन भेज दी गई है। किंतु यहां पर पहाड़ी से लगातार पत्थरों के गिरने के कारण सड़क को खोलने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा हैं। इस स्थान पर पैदल रास्ता भी नही होने के कारण लोगों के करीब एक डेढ़ किमी चढ़ाई चढ़ एवं इतना ही उतर कर अपने गंतव्यों तक पहुंचने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।एई टम्टा ने बताया कि मार्ग को आज ही यातायात के लिए खोले जाने के प्रयास किए जा रहा है। उधर ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क भी किमी 8 में यातायात के लिए बंद हो गई हैं। जबकि देवाल विकास खंड के अंतर्गत देवाल -खेता मोटर सड़क भी भूस्खलन प्रभावित सुयालकोट में पिछले चार दिनों से बंद पड़ा हुआ हैं। जिससे इस क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का यातायात संपर्क देवाल के अन्य भागों से कटा हुआ हैं।