डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मिस्सरवाला निवासी प्रियेश वर्मा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई की तनुज शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा साल 2021 से लगातार उनके और उनके परिवार के लोगों की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।आरोपी उनको और परिवार के लोगों को फोन कर गाली गलोज के अलावा धमकी भरे मैसेज भी भेज रहा है। बताया कि तनुज के खिलाफ मुकदमा भी चल रहा है। इसके बाद भी वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। तहरीर देकर सुरक्षा की मांग करते हुए मामले की शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।