रिपोर्ट- धनवीर कुंमाई
मसूरी – आज भारी बरसात के बाद मलवा आने से मसूरी खट्टा पानी मार्ग अवरुद्ध हो गया जिस कारण दो पहिया व चौपहिया वाहनों कि आवाजाही पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गयी सुनील रौछेला द्वारा बताया गया कि आज दोपहर बाद हुई भारी बरसात के कारण मसूरी खट्टा पानी मार्ग जो कि अनेक गांवों को जोड़ता है यह मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया उन्होंने बताया कि अगर कल तक यह मार्ग नहीं खुलता तो विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा व ग्रामीणों को भी रोजमर्रा के कार्यो हेतु मसूरी आना-जाना पड़ता है जिससे उन पर भी प्रभाव पड़ेगा