रिपोर्ट- कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय देहरादून द्वारा कार्यक्रम पूर्व प्रचार अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली में भाग लिया गया। साथ ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जानकी नगर में छात्र छात्रों के बीच राष्ट्रीय एकता पर चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जखोल द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर शपथ दिलाई गई। विभाग द्वारा नजीबाबाद रोड़ स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों को दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी गई। यह प्रदर्शनी दिनांक 14 अगस्त 24 व 15 अगस्त 24 को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जानकीनगर में आयोजित की जा रही है। विभाग द्वारा विद्यालय के मध्य अनेक प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना सुनिश्चित है। कहा कि स्थानीय जनमानस से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम का लाभ उठाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एन.एस. नयाल व कार्यक्रम प्रभारी गोपेश बिष्ट मौजूद रहे।