जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)
चमोली। डुमक के ग्रामीणों ने आज 19 दिनों से सड़क की मांग को लेकर अपने गांव में उपवास पर बैठे हैं। उनकी मुख्य मांग है।
डुमक गांव को सड़क से जोड़ना सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 29 किलोमीटर का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर के उपवास कर रहे हैं और आज निर्धारित समय के अनुसार उन्होंने गांव में मसाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल कार्यक्रम किया है
जिलाधिकारी चमोली डॉक्टर हिमांशु खुराना के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे और सरकार को चेताने के लिए ग्रामीणों ने आंदोलन को उग्र करने का निर्णय लिया है। आज मसाल जुलूस के कार्यक्रम में अंकी भंडारी, राजन सिंह भंडारी, जगत सिंह सनवाल सहित कई लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।