रिपोर्ट – कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी स्व० कृष्ण मोहन जोशी सहित सात तरुण युवाओं की 23वीं पुण्य स्मृति में विकास खंड पोखड़ा के कृष्ण मोहन वाटिका में वृक्षारोपण, श्रद्धांजलि व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें संपन्न-क्षेत्र वासियों ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। विकास खंड मुख्यालय पोखड़ा के शिव मंदिर, कृष्ण मोहन वाटिका- आईटीआई पोखड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कैप्टन जयकृत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन गौरव जोशी व संयोजन पुष्कर जोशी ने किया।
कार्यक्रम विगत 23 वर्षों से संचालित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण, पर्यावरण, विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत प्रतिभा के धनी युवाओं को सम्मानित करना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोखड़ा ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख प्रीति देवी, महाराजा अग्रसेन हिमालयन विश्वविद्यालय के डायरेक्टर संजय त्यागी, विशिष्ट अतिथियों में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सोवन सिंह रावत, रामेश्वरी जोशी, सुरेंद्र सिंह रावत के अतिरिक्त भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रभुशरण बुड़ाकोटी, राजपाल सिंह रावत, बलवंत सिंह नेगी, अजय घनसियाला, ओमप्रकाश कोहली, रोशन लाल, अरविंद बंदूनी, धर्मेंद्र रावत, विजय भारत भूषण नेगी, सुधीर सुन्दरियाल, पुष्पेन्द्र राणा, मनीष कुगसाल, नन्दकिशोर नौटियाल, बलवंत सिंह नेगी, कर्मचारियों में बसंती लाल, उमेश डोबरियाल सहित निकटवर्ती ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दल, सम्मानित ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो – सैकड़ों जनसमूह के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाये उपस्थित रही। वक्ताओं में मुख्य संयोजक पुष्कर जोशी ने सविस्तार से कार्यक्रम को क्यों, कब, कैसे, अभी तक क्या-क्या उपलब्धियां रही, अवगत कराया। साथ ही कहा कि विगत 23 वर्षों से संचालित होने वाले कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रीय जनता, जन प्रतिनिधिगणों व विभागों का बड़ा सहयोग रहा। अन्य वक्ताओं में ब्लॉक प्रमुख प्रीति देवी, पूर्व प्रमुख सोवन सिंह रावत, रामेश्वरी जोशी, सुरेंद्र सिंह रावत, राज्य आंदोलनकारी नन्द किशोर नौटियाल, हरपाल बिष्ट, प्रभु शरण बुड़ाकोटी, बलवंत सिंह नेगी, राजपाल रावत आदि ने कहा कि उक्त कार्यक्रम बड़ा सराहनीय, प्रेरणादायक व उपस्थित पूर्ण है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही कम है। इस मौके पर कृष्ण वाटिका, गैस एजेंसी, आईटीआई पोखड़ा, हॉस्पिटल, विद्युत विभाग, पशुपालन आदि स्थानों पर पीपल, बड़, अशोका, आवला, नींबू, आम, अमरूद, अनार, संतरे, नाशपाती, बेलपत्री, मोरपंखी, तेजपत्ता, कीवी आदि प्रजाति के सैकड़ों पेड़ों का रोपण किया गया तथा गांव-गांव से आये सहयोगी सैकड़ों बन्धुओं को मसाला इलायची सहित सैकड़ो सैकड़ों पेड़ों का विवरण किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्य करने वाले प्रतिभाओं में सुधीर सुंदरलाल, विभूतिभूषण जोशी, हरपाल सिंह बिष्ट, जय प्रकाश नवानी, नरेश सुन्द्रियाल, ओम प्रकाश कोहली, राहुल रावत, नंदकिशोर नौटियाल, आदि का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम संयोजक पुष्कर जोशी द्वारा आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।