हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा ने व विकासखंड कार्यालय नारायणबगड़ के सभाकक्ष में आयोजित एक समारोह में विधायक निधि से क्षेत्र के नव युवक मंगल दलों को वित्तीय क्रिकेट किट वितरित किए। ब्लाक सभागार नारायणबगड़ में आयोजित एक समारोह में वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत धनराशि से खरीदें गए क्रिकेट किटों का वितरण करते हुए विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि खेलकूदों को बढ़ावा देने के लिए नव युवक मंगल दलों के पास संसाधनों का होना जरूरी है।इस बार उन्होंने क्रिकेट किटों का वितरण किया हैं आने वाले समय में वें अन्य खेलों की सामग्रियां युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों को उपलब्ध करवाएंगे। इस मौके पर नारायणबगड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी,मंडल महांमत्री मंजीत कठैत, कमलेश सती , प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष मोनू सती , पूर्व जिला पंचायत सदस्य, महीधर प्रसाद नैनवाल , पूर्व मंडल महामंत्री सरोप सिंह सिनवाल आदि मौजूद रहे।