डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो और सदस्यों का भव्य माला पहनाकर अभिनंदन किया। संघ के प्रांतीय प्रवक्ता अश्विनी गुप्ता व जिला मंत्री अवधेश सेमवाल ने कहा कि प्रबंध समिति को शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलेगा। विद्यालय व छात्र हित को ध्यान में रखकर सभी मिलजुल कर कार्य करेंगे। स्वागत करने वालों में प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा, आलोक जोशी, रत्नेश द्विवेदी, तेजवीर सिंह, अनीता पाल, किरण बिष्ट, राधा गुप्ता, अर्चना पाल, मोनिका, हिमांशु कश्यप, श्यामानंद आदि थे।