हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। स्वच्छता सेवा पखवाड़े के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कई लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए । सोमवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत सीएचसी थराली में आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई। योजना का शुभारंभ करते हुए भाजपा मंडल ईकाई थराली के अध्यक्ष नंदू बहुगुणा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना आम एवं गरीबों के लिए एक बेहतर योजना हैं। लोगों को इससे 5 लाख रूपयों तक का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से हर हाल में अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से गांव-गांव में योजना का व्यापक रूप से प्रचार, प्रसार करने की अपील की।इस मौके पर मंडल महामंत्री महिपाल भंडारी, अनिल देवराडी, उपाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट और मीडिया प्रभारी केदार पंत आदि मौजूद रहे।इस मौके पर कई लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाएं गऐ।