रिपोर्ट – कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के तत्वाधान में वर्ष की प्रथम आमसभा निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें महेंद्र कुमार अग्रवाल को 25वीं बार अध्यक्ष चुना गया। आमसभा में विगत वर्ष का हिसाब किताब का विवरण रखा गया। जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं। मोहन सिंह रावत ने कहा कि अभिभावक समिति का उद्देश्य विद्यालय में उच्च स्तरीय शैक्षिक वातावरण तैयार करना है। छात्रों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में गृह परीक्षा के परिणाम के बारे में बताया गया। बैठक में विभिन्न छात्रहित व विद्यालय हित के अनेकों प्रस्ताव पास किए गए तथा कहा गया कि अभिभावक संघ विद्यालय में समय-समय पर आकर अपने छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट लेते रहें। वरिष्ठ प्रवक्ता मनमोहन चौहान में मुकेश रावत ने कहा कि अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने का संदेश दिया नवनिर्वाचित पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक छात्र की उन्नति में शैक्षिक वातावरण हर संभव विगत वर्षों की तरह निरंतर होता रहेगा। इस अवसर पर अवगत कराया की मिडडे मील की गुणवत्ता की जांच अभिभावक विद्यालय आकर समय-समय पर करते रहें। छात्र-छात्राओं के हित में जो भी कार्य होगा वह तन मन धन से किया जाएगा। वरिष्ठ प्रवक्ता मुकेश रावत, मनमोहन चौहान की देखरेख में नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत पदेन,सचिव डॉ० पदमेश बुडाकोटी, उपसचिव श्रीमती संगीता देवी, कोषाध्यक्ष रईस अहमद सलमानी, सदस्य अभिभावक दिनेश कौशिक, सरिता देवी, सदस्य शिक्षक मुकेश रावत, नेत्रपाल सिंह, मनमोहन सिंह चौहान, अनूप सिंह नेगी, संजय रावत, विशेष आमंत्रित सदस्य सादर सिंह रावत चुने गए आमसभा का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० पदमेश बुडाकोटी द्वारा किया गया। आम सभा में नागेंद्र चौहान,सीतांशु कुकसाल,भारत सिंह नेगी, सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में अभिभावक के रूप में पुरुष महिलाएं मौजूद रहे।