डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष और 20 वार्डों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री तथा जमा करने शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे। डोईवाला तहसील मुख्यालय में नामांकन जमा करने के लिए व्यवस्था को बनाया गया है। बृहस्पतिवार देर शाम तक प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता बना लिया था। निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार से उम्मीदवार नामांकन पत्रों को जमा कर सकेंगे। डोईवाला नगर पालिका के अध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए नामांकन करने के लिए एसडीएम कोर्ट में व्यवस्था को बनाया गया है जबकि नगर पालिका के वार्ड सदस्यों के लिए अलग अलग कक्ष निर्धारित किए गए हैं। वार्ड संख्या एक से दस तक के लिए तहसीलदार कोर्ट और वार्ड 11 से 20 वार्ड तक नायब तहसीलदार कोर्ट में अपने नामांकन पत्रों को जमा करेंगे। जिसके लिए प्रशासन ने नामांकन स्थलों के आसपास बैरिकेडिंग लगा दी है। सुबह दस बजे से पांच बजे तक नामांकन पत्रों को जमा करने का काम किया जाएगा। डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढोंडियाल ने बताया की नामांकन जमा करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल भी मौजूद होगा।