हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। प्रसिद्ध पर्यटननगरी लोहाजंग में मंदोली गांव की पंचायत भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग पर प्रशासन के द्वारा ठोस कार्रवाई नही किए जाने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। विकास खंड देवाल के मंदोली गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान आंनद सिंह बिष्ट ने बताया कि मंदोली के लोहाजंग तोक में तीन बहारी गांव के लोगों ने पंचायत की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर उस भूमि में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है।इस संबंध में उनके द्वारा 5 जून2023 को उपजिलाधिकारी थराली को एक पत्र दिया था। जिसके तहत एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, किंतु अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू नही होने पर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और उनके द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैं जिससे मंदोली गांव के ग्रामीणों में रोष पनपने लगा हैं। प्रधान ने तहसील प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग करते हुए कहा कि इससे अन्य अतिक्रमणकारियों में भी भय का माहौल बनेगा।