डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा आयोग आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अभियान देश का प्रकृति परीक्षण के अन्तर्गत संचालित केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम में हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज डोईवाला के चिकित्सकों द्वारा आयोजित शिविर के दूसरे दिन देहरादून एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों के 250 से अधिक जवानों का प्रकृति परीक्षण किया गया। साथ ही जवानों को उनकी प्रकृति के अनुरूप दिनचर्या, आहार विहार के विषय में बताया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार झा ने बताया कि यह अभियान 31 जनवरी तक जारी रहेगा। इस अवसर पर सीआईएसएफ अधिकारी केसी श्रीवास्तव, डॉ जेएन नौटियाल, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ नीरज, डॉ निशांत, डॉ श्रीमंत, डॉ अपेक्षा, डॉ काव्या आदि रहे।