डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर नपा डोईवाला में भाजपा की वापसी करा दी है। बीजेपी प्रत्याशी ने 2310 वोटो से विजय प्राप्त की। प्रथम राउंड की मतगणना से ही भाजपा प्रत्याशी बढ़त में चल रहा थे। अंतिम राउंड तक भी कांग्रेस उम्मीदवार सागर मनवाल भाजपा को पछाड़ नहीं सके। शनिवार को सुबह आठ बजे से डोईवाला डिग्री कॉलेज के विज्ञान भवन में मतगणना शुरू हुई। 14 टेबल पर हुई पांच राउंड की मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में हुई। मतगणना स्थल के आसपास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात था। सुबह करीब 11 बजे से परिणाम आने शुरू हुए। एक एक कर वार्ड सदस्य पद के परिणाम आने लगे और प्रत्याशी व उनके समर्थकों की धड़कने बढ़ती रही।सुबह सात बजे से उम्मीदवारी और उनके अभिकर्ता मतगणना स्थल पर थे। वहीं सुबह से लेकर शाम तक डिग्री कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक परिणाम आने का इंतेज़ार करते रहे। शाम को परिणाम की घोषणा हुई। भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र नेगी ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवार को 2310 वोटो से शिकस्त दी। परिणाम घोषित ही समर्थकों ने आतिशबाजी की और बधाई देने का सिलसिला शुरू होने लगे। उधर, प्रतिबंध के बावजूब भी विजेता उम्मीदवारों ने नगर में जुलूस निकाला। नपा डोईवाला की सीट पर कांग्रेस को मिले हार से झटका लगा है। पिछले चुनाव में मात्र 196 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा मनवाल ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार भाजपा के नेगी ने 2310 वोटों से कब्जा कर लिया है।
अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी को मिले मत
नाम दल – मत प्राप्त
नरेंद्र नेगी : भाजपा – 17,909
सागर मनवाल : कांग्रेस – 15,599
यामिनी : आप – 273
राजवीर खत्री : निर्दलीय –4,930
थॉमस मैसी : निर्दलीय –198
नो।टा : 235
निरस्त : 1715