डोईवाला। डोईवाला तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव नागल बुलंदावाला में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा का भव्य उद्घाटन किया गया। यह गांव की पहली राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा है, और इसके साथ ही क्षेत्र को पहला एटीएम भी प्राप्त हुआ है, जो गांव के आसपास 10 किलोमीटर के दायरे में पहले कहीं भी उपलब्ध नहीं था। इस शाखा का उद्घाटन एस.डी.एम. डोईवाला श्रीमती अपर्णा ढोंडियाल, सहायंक महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री सुरेन्द्र शर्मा, तथा मुख्य प्रबंधक एवं उप अंचल प्रमुख श्री आशुतोष त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मानसी पटवाल और बैंक का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा। साथ ही, ग्राम प्रधान नागल बुलंदावाला श्रीमती नेहा और ग्राम प्रधान दूधली श्री श्याम धामी जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गांव वासियों ने बताया कि अब तक उन्हें नकद निकासी के लिए दूरदराज के कस्बों या शहरों का रुख करना पड़ता था, जिससे उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब बैंक शाखा और एटीएम सुविधा के चलते उन्हें आर्थिक लेन-देन के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि गांव के आर्थिक विकास में भी नई गति आएगी। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए बैंक प्रशासन और शासन का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि यह सुविधा गांव में वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।