डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधानसभा सदन में सत्र के दौरान विधानसभा डोईवाला के अंतर्गत सैनिक स्कूल, प्राथमिक और माध्यमिक जर्जर भवन की मरम्मत व भवनों का निर्माण के साथ ही, राजकीय विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की नियुक्ति के लिए सदन में मुद्दा उठाया। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि डोईवाला विधानसभा बालावाला और भानियावाला क्षेत्र के अंतर्गत अत्यधिक सैनिक तथा केंद्रीय कार्मिकों की बाहुल्यता होने के कारण बालावाला और भानियावाला में केंद्रीय विद्यालय की बहुत आवश्यकता है। केंद्रीय विद्यालय खोलने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वहां की जनता केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग लंबे समय से कर रही है। विधानसभा के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्र का पलेठ का प्राथमिक विद्यालय पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा सौडा सरोली,बुल्लावाला, बडेरना, लडवाकोट, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुआंवाला, नवादा आदि कई क्षेत्रों के भवन जर्जर स्थिति में है। भवनों की मरम्मत और भवनों के निर्माण के निर्माण का मुद्दा उठाया तथा प्रदेश में राजकीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति न होने पर विद्यालयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा सरकार द्वारा चतुर्थी कर्मचारियों की नियुक्ति का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही सरकार सभी कामों को तेजी से करेगी।