डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भानियावाला में नाबार्ड द्वारा ग्रामीण किसान विकास सोसायटी के सहयोग से महिला स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 10 दिवसीय निशुल्क दोने पत्तल निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमे तीस महिलाओं को संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत ने कहा की इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को स्वरोजगार को अपनाते हुए अपने परिवार की आय को बढ़ाने के शुभ अवसर मिलेंगे। संस्था निदेशक प्रमिला रावत ने महिलाओं को प्रशिक्षण के उद्देश्य की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर रीता नेगी ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है, इस प्रकार के कार्यक्रम से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा एवं प्रयावरण भी सुरक्षित रहेगा। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, नीलम नेगी, आरती लखेड़ा, निर्मला देवी, नंदा नेगी, ऋतु पटवाल, फरीदा खातून आदि रहे।