डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। श्री गुरु सिंह सभा की ओर से ऋषिकेश रोड़ स्थित लंगर हॉल गुरुद्वारे में बैसाखी पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें रागी जत्थों ने कथा प्रवचन के माध्यम से गुरु की सीखों और बैसाखी पर्व का महत्व समझाया। शनिवार की सुबह से सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए पहुंचने लगे थे। स्थानीय कीर्तन जत्थों ने कथा-कीर्तन के माध्यम से गुरु की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। गुरु सिंह सभा डोईवाला के प्रधान गुरदीप सिंह ने संगत को बैसाखी का महत्व बताया। कहा कि पर्व हमें संगठित होकर समाज की बेहतरी के लिए काम करने की शिक्षा देता है।सिखों के गुरु श्री गोविंद सिंह महाराज ने वैसाखी के दिन पंज प्यारे की सृजना और खालसा पंथ की स्थापना की थी। आज के दिन से फसल की कटाई करना शुभ माना जाता है। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह, ताजेंद्र सिंह, सुरेंद्र खालसा, जगदीश सिंह, इंद्रजीत सिंह लाडी, गुरुपाल सिंह, प्रीतपाल सिंह, सुरजीत सिंह, हरभजन सिंह, हरजीत कौर, तरणदीप कौर आदि मौजूद थे।