रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर पुलिस महानिदेशक,अपराध एंव कानून अजय प्रकाश व्यवस्था उत्तराखंड अंशुमन, द्वारा श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन की उपस्थिति में चौकी प्रभारी सहित अधीनस्थ पुलिस बल,एलआईयू, फायर सर्विस,के साथ संवाद स्थापित कर पुलिस व्यवस्थाओं एवं यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत निरीक्षण,कर अधीनस्थों को अनुशासन में रहकर टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये। वही उन्होनें कहा कि “अतिथि देवो भवः”की तर्ज पर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर उनके साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार रखे,आपात स्थिति में त्वरित रिस्पान्स करने,श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ श्री केदारनाथ धाम के चुनौतीपूर्ण मौसम में स्वयं का भी ध्यान रखे जाने के भी निर्देश दिये।
सोशल मीडिया आदि में भ्रामक रील वीडियो बनाने वाले पर रखे पैनी नजर अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि धाम की मर्यादा भंग कर अमर्यादित रील्स,वीडियो आदि बनाने वालो अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये।उन्होनें सभी कार्मिको से उनकी समस्याएं एंव सुझाव भी लिए।