कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड सदूर पहाड़ों से अग्निवीर भर्ती रैली में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को भाजपा युवा मोर्चा कोटद्वार द्वारा मोदी रसोई एवं सेवा शिविर के माध्यम से नि:शुल्क भोजन एवं आवास की सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है। जिससे युवाओं को कोई भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। आयोजित शिविर में युवाओं द्वारा गर्मजोशी से नि:स्वार्थ सेवा की जा रही है। इस अवसर पर शांता बमराड़ा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष युवामोर्चा विजय सिंह रावत, शौरभ नौटियाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, विजयानन्द पोखरियाल उपाध्यक्ष भाजपा, मोहन सिंह नेगी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, आयुष जखमोला, नमन भटनागर, शोभित अग्रवाल, शिवांग नेगी, मुकुल नेगी आदि ने सहयोग किया।











