कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, कोटद्वार में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता (माध्यमिक स्तर) का आयोजन 16 जनवरी 2026 को विकास खण्ड दुगड्डा, पौड़ी गढ़वाल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक सोच एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रतियोगिता में विकास खंड के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। क्विज के विभिन्न चरणों में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं दैनिक जीवन से जुड़े वैज्ञानिक प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों की विषयगत समझ और विश्लेषण क्षमता का मूल्यांकन किया गया। प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास और टीम भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल द्वारा निष्पक्ष मूल्यांकन के उपरांत राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली ने प्रथम स्थान, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुगड्डा ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय इंटर कॉलेज सुखरो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उमाकांत कुकरेती ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित इस प्रकार की शैक्षिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों में जिज्ञासा, समस्या-समाधान क्षमता एवं वैज्ञानिक सोच को सुदृढ़ करती हैं। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।











