प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भारत-तिब्बत सीमा से सटे नीती घाटी को जोड़ने वाला मार्ग चट्टान टूटने के बाद अवरुद्ध हो गया था, जिसे बीआरओ द्वारा आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
नीती घाटी की सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीती सायं को मलारी से 15 किमी नीती की ओर काली माता मंदिर के पास चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गया था, जिसे बीआरओ द्वारा लगातार कार्य करने के बाद खोल दिया गया है। उक्त स्थल पर चट्टान टूटने के कारण बीआरओ की मशीन को भी क्षति पहुंची थी।
मार्ग खुलने के बाद नीती घाटी के ग्रामीणों व अग्रिम चौकियों पर आवाजाही करने वालों ने राहत की सांस ली है।
इधर मंगलवार सुबह जोशीमठ के ठीक सामने हाथी पहाड़ से भी चट्टानी हिस्सा टूटने के कारण बद्रीनाथ आवागमन करने वाले वाहन बाल बाल बचे और सड़क का भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।