देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के 158 रिक्त पदों और नगर पालिकाओं/नगर निकायों में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। आयोग ने इन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है।
लेखा लिपिक पद हेतु आन लाइन परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में और 16 मार्च को प्रथम पाली आयोजित की जाएगी। वैयक्तिक सहायक हेतु आन लाइन परीक्षा 16 मार्च को द्वितीय पाली और 17 मार्च को दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएं देहरादून के 11, हरिद्वार के पांच, पौड़ी गढ़वाल के एक, टिहरी गढ़वाल के एक, उत्तरकाशी के एक, चमोली के एक, नैनीताल के छह, अल्मोड़ा के एक, पिथौरागढ़ के एक, चंपावत के एक, बागेश्वर के एक कुल 30 परीक्षा केंद्रों में तीन दिवसों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 8 मार्च तक जारी कर लिए जाएंगे। आयोग की वेबसाइट पर बन्य दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
राज्य में परीक्षा केंद्रों में कंप्यूटर की कमी रहती है। पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा खराब स्थिति है। अल्मोड़़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल में पायलेट बेसिस पर 465 टेबलेट का प्रयोग आन लाइन परीक्षा के लिए किया जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष एस राजू द्वारा टैबलेट पर परीक्षा का शुभारंभ किया गया। टैबलेट और कंप्यूटर के परीक्षा प्रारूप में कोई अंतर नहीं है। बल्कि यह यूजर फ्रैंडली हैं। इन्हें मोबाइल फोन की तरह टच स्क्रीन के जरिये उत्तर दिया जा सकता है। पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों में मैदानों में परीक्षा देने के लिए आना पड़ता है, टैबलेट पहाड़ों में केंद्र बनाने में सहायक साबित होंगे।