प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट ने सीमंात क्षेत्र मलारी पंहुचकर जनसमस्याओं का सुना व मौके पर कई समस्याओ का निराकरण किया।
मुख्य मंत्री के ओएसडी उर्बादत्त भटट अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र मलारी पंहुचे। यहाॅ उन्होने न्याय पंचायत मलारी के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो की समस्याओ की विस्तार से जानकारी ली व कई समस्याओ का मौके पर निस्तारण किया। ओएसडी के सम्मुख ग्रामीणो की कुल 70विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी गई जिनमे से 62समस्याओ का निराकरण जिलास्तर से किए जाने के लिए मातहतो को निर्देशित किया गया। जबकि अन्य आठ समस्याओ का शासन स्तर पर निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया। ओएसडी के जनता दरबार मे सीमांत क्षेत्र की एक मात्र प्रमुख समस्या संचार सुविधा से नीती घाटी को जोडने की रही। इस समस्या को नीती घाटी के सभी ग्राम पंचायतो की रही।
इस मौके पर अनेक ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओ से युक्त ज्ञापन ओएसडी को दिया।
ओएसडी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान भाजपा जनजाति मोर्चे के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतेन्द्र पाल, सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी, मीडिया प्रभारी कुलदीप कठैत, भगवती प्रसाद नंबूरी,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण फरकिया,कोपरेटिव बैकं के निदेशक मुकेश कुमार, भाजपा महामंत्री भुवनेश जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुखदेव महिपाल,अंशुल भुज्वाण्ंा,मलारी के पूर्व प्रधान संग्राम सिंह, शंकर सिंह रावत, धीरेन्द गरोडिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।
सीएम के ओएसडी श्री भटट के अनुसार मुख्य मंत्री द्वारा प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रो मे इस प्रकार के जनता दरबारो का आयोजन किया जा रहा है। ताकि सीमांत क्षेत्र की समस्याओ का त्वरित निराकरण हो सके। उन्होने संचार सुविधा से सींमात क्षेत्र को जोडने के लिए हर स्तर पर भरसक प्रयास करने का आश्वासन सीमांतवासियों को दिया।