नामांकनपत्र दाखिल करने के दूसरे दिन रही भीड़
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन विभिन्न पदों के 172 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। दो दिनों में कुल 191 उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं। गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन अधिक चहल पहल देखने को मिली।
डोईवाला ब्लॉक मुख्यालय पर न्याय पंचायत वार नामांकन जमा करने के लिए व्यवस्था को बनाया गया है। बृहस्पतिवार को दूसरे दिन ग्राम प्रधान पद के 42, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 37 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 93 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किए।
बता दे कि डोईवाला ब्लॉक की 38 ग्राम पंचायत, 40 क्षेत्र पंचायत और 410 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए दो दिनों में कुल 191 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र बिक्री बीते चार दिनों से जारी है। चौथे दिन ग्राम प्रधान के 33, बीडीसी के 36 और ग्राम पंचायत सदस्य के 140 नामांकन पत्र बिके।
बीडीओ सोनम गुप्ता ने बताया कि आगामी आगामी 05 जुलाई तक रोजाना सुबह आठ से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे। इसके लिए डोईवाला ब्लॉक मुख्यालय पर कुल सात काउंटर बनाए गए हैं। बताया कि कुल 191 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन जमा करने के लिए अभी दो और दिन उम्मीदवारों को मिलेंगे। बताया कि फिलहाल उम्मीदवारों के नामांकन जमा और विक्रय किए जा रहे हैं।
___________________________________________________________
*पहली बार वोटर लिस्ट हुई ऑनलाइन जारी*
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रथम बार मतदाता सूची को ऑनलाइन जारी किया है। आयोग की वेबसाइट https://secresult.uk.gov.in/votersearch/searchvotermap पर आप अपनी ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट देख सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची को यहां से डाउनलोड भी किया जा सकता हैं। वेबसाइट का उद्देश्य है कि मतदाताओं को अपना नाम तलाशने में कोई परेशानी न हो।