रिपोर्ट .सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग जिले की पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष, रुद्रप्रयाग विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी एवं वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री लक्ष्मी राणा ने हेलीकॉप्टर हादसे में अपने प्राण गंवाने वाले देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के मयाली मे कांग्रेस कैंप कार्यालय में जनरल बिपिन रावत के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लक्ष्मी राणा ने कहा जनरल रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी होने के साथ ही कुशल नेतृत्वकर्ता भी थे।उनका अचानक ऐसे चले जाना देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि वे दिवंगत आत्मा को मुक्ति प्रदान करें।
साथ ही कांग्रेस महामंत्री ने सरकार से मांग की है दिवंगत जनरल बिपिन रावत को भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने देश की सैन्य शक्ति को मजबूत करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है।कांग्रेस पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने भी बिपिन रावत को भारत रत्न देने की मांग की है।
वहीं कांग्रेस महामंत्री लक्ष्मी राणा ने जखोली ब्लॉक के ग्राम जाखणी में श्मेरा बूथ मेरा गौरवश् कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम प्रधान ममता देवी नेगी से मुलाकात की।मुलाकात के दौरान उन्होंने ममता देवी के साथ क्षेत्र की समस्याओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा महामंत्री ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस भीम सिंह नेगी से भेंट कर उनके स्वास्थ्य के बारे मे जाना। भीम सिंह नेगी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे है।लक्ष्मी ने ईश्वर से भीम सिंह नेगी जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना भी की।
इस दौरान उनके साथ जखोली ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, पांजणा के पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह रौतेला, रमेश पंवार, मधुसूदन सकलानी, राजेश भट्ट, नरेंद्र सिंह मेवाड़, कमल सिंह पंवार, गजपाल सिंह नेगी, अजय सकलानी, दीपक काला, अक्की पंवार एवं सुभाष नेगी आदि उपस्थित रहे।