कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। नव युगल ने अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत ” असल देव ” अभियान से की। पदमपुर मोटाढांक नव युगल इंजीनियर अतुल कंडवाल एवं पूजा कंडवाल ने अपने दांपत्य जीवन की नव शुरुआत आम्रपाली का पौधा रोप कर उसके संरक्षण के संकल्प के साथ शुभारंभ की। इस अवसर पर ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के संरक्षक डॉ. चंद्रमोहन बड़थ्वाल ने स्वस्तिवाचन के साथ नव युगल के हाथों वृक्षारोपण कर नव दंपत्ति को आशीष देकर सम्मानित किया। डॉ. बड़थ्वाल ने कहा कि 1981 से यह संस्था हर स्मृति दिवस एवं ऐतिहासिक दिवस पर असल देव अभियान के तहत वृक्षारोपण करती आई है। इस अवसर पर देउसे के कार्याध्यक्ष डॉ. रमाकांत कुकरेती, एनडीबीआर की वैशाली, रोहित गुसाईं, प्रिया रावत, मनमोहन काला, इंजीनियर जगत सिंह नेगी, दिनेश चौधरी, रेखा ध्यानी, कुलदीप मेंदोला, अतुल कंडवाल, पूजा कंडवाल, सोम प्रभा कंडवाल, सुभद्रा बड़थ्वाल, राम भरोसा कंडवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।