थराली से हरेंद्र बिष्ट।
हरेला के तहत वन विभाग के सहयोग से सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायिक परिसर थराली में मध्य पिंडर रेंज थराली के सहयोग से वृक्षारोपण कर रोपित पौधों के संरक्षण एवं इनके विकास का संकल्प लिया गया।
न्यायालय परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिव सिंह के नेतृत्व न्यायालय के कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, वन कर्मियों ने वृहद रूप से पौधारोपण किया। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को अपने जीवन में अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर मध्य पिंडर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफी अधिक चिंतित हैं।
उन्होंने स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों रोपण किए जाने, जलस्रोतों, नदी नालों का साफ रखने एवं पालीथीन का कम.से.कम प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर शासकीय अधिवक्ता रमेश कुनियाल, एचएस शर्मा, अधिवक्ता जय सिंह बिष्ट, विरेंद्र नेगी सहित अन्य अधिवक्ताओं एवं न्यायालय कर्मी मौजूद थे।