डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 122वें संस्करण को कार्यकर्ताओं के साथ देखा व सुना। उन्होंने पीएम के मन की बात को देश के युवाओं के लिये प्रेरणादायक बताया। रविवार को शेरगढ़ स्थित माजरी द्वितीय में बूथ संख्या 124 में मंगल सिंह के निवास पर मन की बात कार्यक्रम को देखा गया। उन्होंने कहा कि पीएम ने मन की बात में ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना के पराक्रम पर बात की। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक ने संकल्प लिया है कि आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं है यह बदलते भारत की तस्वीर है। ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम की प्रत्येक भारतवासी को प्रतीक्षा रहती है। मन की बात के जरिए देश के प्रतिभावान लोगों को मंच मिलता है। इस दौरान अनुसूचित मोर्चा जिला मंत्री मुकेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रविन्द्र सैनी, कश्मीर सिंह, आकाश कुमार, हरविंदर कौर, निशा देवी आदि उपस्थित रहे।