देहरादून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से नि, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट व अन्य गणमान्यों ने स्वागत किया।
केदारनाथ बदरीनाथ के दौरे लिए उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री समेत अन्य नेताओं ने की। मोदी केदरनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। केदारनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद वे बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे।