रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून : पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस के क्रम में जनपद देहरादून में लगातार मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार जन जागरूकता अभियान व कार्यवाही जारी हैं।
29.1.23 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। उक्त तिथि को ही थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अन्य स्थानों के अतरिक्त भगत सिंह कॉलोनी मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सीनियर सिटीजन सीएलजी मेंबर ओके साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी को नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया था। उक्त पुलिस चौपाल के आयोजन के परिणाम स्वरूप थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि रामलीला मैदान जैन प्लॉट रायपुर मे अक़्सर एक व्यक्ति स्मैक बेचने आया करता है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष रायपुर द्वारा एक टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलित करते हुए 30.01.2023 को रामलीला मैदान जैन प्लॉट रायपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10 ग्रामबरामद की गई, जिसकी अन्तराष्ट्रिय मार्किट में कीमत 100000/- रुपये आंकी गयी है। आरोपियों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। आरोपी मोहम्मद रजा पुत्र मोबिन निवासी जैन प्लाट निकट मस्जिद थाना रायपुर देहरादूून का निवासी है ।