एसएसपी की पहल को अपनाने वाला प्रदेश का दुसरा जिला बनेगा अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। अब अल्मोड़ा में कार्यरत करीब एक हजार पुलिस कर्मियों को स्वेच्छा से दो छुट्टी मिलेगी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि इससे पूर्व वह रुद्रप्रयाग में पुलिस कर्मियों को इसका लाभ दे चुके है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को अब सालगिरह, जन्मदिन एवं अन्य विशेष परिस्थितियों में मनमुताबिक दो छुट्टीयाॅ लेने की सुविधा दी जाएगी। इधर, एसएसपी की इस नई पहल का पीएचक्यू ने भी खूब सराहा है।
शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी प्रहलाद नारायण ने कहा कि, पुलिस कर्मी सालगृह, जन्मदिन या कोई खास अवसर पर अपने परिजनों के साथ मनमाफिक छुट्टी का आनंद ले सकते है। एसएसपी की इस पहल से कोई भी पुलिस कर्मी सालभर में दो बार अपने खास अवसर के लिए छुट्टी ले सकते है। इसके लिए एसएसपी ने तीन शर्तें भी रखीं है। शर्त नंबर एक आपदा, वीआईपी मूवमेंट व चुनाव या उच्च्चाधिकारियों के शासनादेश के विशेष परिस्थितियों में छुट्टी नहीं दी जाएगी। एसएसपी एवं सीओ को छोड़कर सभी पुलिस कर्मी एवं स्टाॅफ इस नूतन पहल का लाभ ले सकते है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कमल राम, मीडिया सेल प्रभारी उपनिरीक्षक हरीश पंत सहित आदि कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।