श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुल सचिव द्वारा प्रेषित निर्देशों के क्रम में श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में प्राचार्य ने प्रवेश समितियों के साथ आवश्यक बैठक की।
बुधवार को प्राचार्य प्रो केएल तलवाड़ ने महाविद्यालय स्तर पर गठित प्रवेश समितियों के संयोजक व सदस्यों को वर्तमान सत्र में प्रवेश के नये स्वरूप की जानकारी दी। विश्वविद्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सत्र 2022-23 में प्रवेश सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत होंगे। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत वार्षिक मोड में प्रवेश किसी दशा में नहीं होंगे। महाविद्यालय में बीए/बीएससी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को दो मेजर, एक.एक सेमी मेजर, माइनर, कौशल विकास व पाठ्य सहगामी विषयों की पढ़ाई करनी होगी। प्रवेश के समय विषय चयन हेतु विद्यार्थियों की काउंसिलिंग भी की जायेगी। बैठक में प्रवेश समितियों के संयोजक डा कुलदीप चौधरी व डा नरेश सिंह चौहान सहित सह संयोजिका डा सीमा पुंडीर, सदस्य डा सुमेर चंद, डा आराधना भंडारी, डा स्वाति शर्मा व डा पवन भट्ट मौजूद रहे।