ज्योतिर्मठ, 28मई।
ज्योतिषपिठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य मे भगवती पूर्णागिरी का प्रसाद स्वरूप विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
प्राचीन गद्दी स्थल ज्योतिर्मठ मे शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज के दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण के लिए बड़ी संख्या मे ज्योतिर्मठ नगरवासी एवं आसपास के क्षेत्रों से भक्तजन पहुंचे।
भंडारा /प्रसाद वितरण से पूर्व ज्योतिर्मठ नगर के विभिन्न वार्डों की महिलाओं द्वारा प्राचीन गद्दी स्थल पर भजन /कीर्तन के आयोजन हुए।
ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती गत 20मई से ज्योतिर्मठ -बद्रीकाश्रम प्रवास पर हैं, मंगलवार को उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन /पूजन कर देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं को आशीषवचन दिए।
ज्योतिर्मठ मे भंडारा-प्रसाद ब्यवस्था दंडी स्वामी रामानन्द सरस्वती, स्वामी अच्युत्यानन्द सरस्वती, पीठ पुरोहित /बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, एवं व्यवस्थापक अभिषेक अग्रवाल की देखरेख मे सम्पन्न हुआ।