
गैरसैंण। भारी हिमपात से यातायात के लिए बाधित सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है, गैरसैंण क्षेत्र में बीएमबी मोटर मार्ग, धुनारघाट-बाटाधार, एनएच 109 पर यातायात बहाल कर दिया गया है।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता एम एस बेडवाल और एनएच के अवर अभियंता गौरव भट्ट ने जानकारी दी कि एनएच के खुल जाने पर अब दिवालीखाल भराड़ीसैंण मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है। उसे भी जल्दी यातायात के लिए खोल दिया जायेगा।