सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के राज परिवार के सदस्य लाला राजा ज्ञानेंद्र प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुल्तानपुर में अपनी पैतृक संपत्ति में से आठ एकड़ जमीन गोशाला स्थापना के लिए देने का प्रस्ताव किया है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राजा ज्ञानेंद्र प्रताप शाही ने आग्रह किया है कि सुल्तानपुर में उनके नाम आठ एकड़ पैतृत भूमि है। इस भूखंड को संभालने में वह असमर्थ हैं। उन्होंने कहा है कि उनका कोई वारिश भी नहीं है। अपने पूर्वजों की इस जमीन को वह मुख्यमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे गोशाला स्थापना अभियान हेतु भेंट करना चाहते हैं। इस भूखंड को इस कार्य हेतु स्वीकार करने का आग्रह उन्होंने मुख्यमंत्री से किया है।
ज्ञात हुआ है कि मानवाधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली के अध्यक्ष पंकज राणा काफी समय से इन प्रयासों में लगे थे कि सुल्तानपुर राजपरिवार के दियारा स्टेट में स्थित भूमि पर गोशाला स्थापित की जाए। राजपरिवार के एक मात्र वारिश राजा ज्ञानेंद्र प्रताप शाही द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दिए गए इस प्रस्ताव के बाद समाज सेवा से जुड़े कई संगठनों ने उनके इस प्रयास की सराहना की है।