हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकास खंड थराली के अंतर्गत आपदाग्रस्त सोल क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से राशन के किटों की सप्लाई शुरू कर दी है। रविवार को सोल क्षेत्र के रतगांव में राशन के किट भेजें गये।
दरअसल 22 अगस्त को तेज बारिश के एवं बादलों के फटने के कारण सोल क्षेत्र की मुख्य मोटर सड़क थराली -डुंग्री मोटर सड़क पर जहां दर्जनों स्थानों पर भूस्खलन एवं आधे दर्जन स्थानों पर सड़क के बह जाने के कारण सोल क्षेत्र के 16 बड़े, बड़े गांवों का यातायात संपर्क विकास मुख्यालय थराली सहित देश के अन्य भागों से पूरी तरह से कट गया हैं। इस सड़क किस तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं कि लोगों को घंटों पैदल चल कर थराली पहुंचना पड़ रहा हैं। सड़क मार्ग से घोड़े खच्चरों को भी थराली लाया और लेजाया नही जा सकता हैं। 16 दिनों से यातायात ठप होने के कारण सोल क्षेत्र में खाद्यान्न सहित अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई हैं। जिससे इस क्षेत्र में खाद्यान्न सहित जरूरी वस्तुओं की कमी होने लगती हैं।रविवार को हेलीकॉप्टर से सोल क्षेत्र में खाद्यान्न किटों को भेजा गया हैं।
——–
रविवार को कुलसारी हेलीपैड हेलीकॉप्टर से सोल क्षेत्र के रतगांव में 15 राशन किट भेजें गये हैं, इसके साथ ही रतगांव से 65 वर्षीय देबुली देवी पत्नी मोहन राम जो गंभीर बीमार हैं को एयर लिफ्ट कर जौलीग्रांट अस्पताल देहरादून लें गया। रविवार को हेली से रतगांव 30 राशन के किटों को भेजने का लक्ष्य रखा गया हैं। सोल क्षेत्र के सभी गांवों में पहले चरण में 30-30 राशन के किटों के साथ ही 30-30 दवाओं के किटों को भेजें जाने का लक्ष्य रखा गया हैं।
पंकज भट्ट
उपजिलाधिकारी थराली
——–
सोल क्षेत्र में हेली से राहत किटों को भेजने के लिए हेली सेवा शुरू करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थराली आपदा को लेकर चिंता साफ झलक रही हैं, सरकार से बड़े हेलीकॉप्टर के जरिए सोल क्षेत्र में खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति किए जाने की मांग करेंगे।
भूपाल राम टम्टा
विधायक थराली
——-
22 अगस्त को थराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद लगातार राहत कार्य में जुटे तहसील मुख्यालय थराली के राजस्व उपनिरीक्षक रोबट सिद्दकी ने बताया कि 23 अगस्त से 7 सितंबर तक तहसील प्रशासन थराली ने आपदाग्रस्त विकास खंड देवाल, थराली एवं नारायणबगड़ में 12 सौ से अधिक खाद्यान्न सामग्रियों के किटों के साथ ही 700 से अधिक हेल्थ किटों का वितरण किया हैं। जबकि आपदा के दौरान घायलो को छोड़ कर अलग,अलग तिथियों में क्षेत्र से कुल 9 बीमारों एवं गर्भवती महिलाओं को एयर लिफ्ट किया गया हैं।
ं