फोटो- दुकानों के खुलने के आदेश के बाद मुख्य बाजार में छिडकाव करते पर्यावरण मित्र।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सोमवार से बाजारों के खुलने के आदेश निर्गत होने के बाद नगर पालिका ने मुख्य बाजार व आस-पास के कस्बों मंे दवावों का छिडकाव किया।
सीमंात नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा लाॅक लाॅक डाउन के बाद से ही लगातार नगर क्षेत्र जोशीमठ के साथ ही सेना व अद्धसैनिक बलों की छावनियों में भी छिडकाव किया जा रहा है। इस दौरान पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा औली से मारवाडी तक के पूरे क्षेत्र की गली-मोहल्लों की साफ-सफाई कर स्वच्छ बना दिया है। मुख्य बाजार मे तो प्रतिदिन छिडकाव किया ही जा रहा था। अब शासन द्वारा सभी दुकानों को सोमवार से खोले जाने के निर्देश के बाद नगा पालिका के पर्यावरण मित्रों ने रविबार का पूरे शहर की दुकानो को संक्रमणरोधी दवा से सेनेटाइज किया।
नगर पालिका के ईओ एसपी नौटियाल के अनुसार पालिका द्वारा नियमित सफाई ब्यवस्था के साथ सेनिटाइज किया जा रहा है। लेागो को भी स्वच्छता अपनाते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।












